
शिक्षा। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इस बाबत रेलवे बोर्ड जल्द ही नोटफिकेशन जारी करेगा। रिपोर्ट के अनुसार एडमिट कार्ड जारी करने से पहले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा सेंटर किस शहर में होगी इस बारे में जानकारी दी जायेगी। आपको बता दें की रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam Date) जुलाई के अंतिम सप्ताह से सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के द्वारा रेलवे करीब लाख पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती करेगा। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। अभी तक ये सारे अभ्यर्थी ग्रुप डी सीबीटी के ( RRB Group D CBT ) के विस्तृत शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं।
परीक्षा पैटर्न –
RRB Group D Exam Date
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कुल दो चरणों में संपन्न होगी। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा, जिसमे कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होगा। कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत जवाब के लिए अंक भी काटे जायेंगे, यानी निगेटिव मार्किंग भी होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा (सीबीटी) में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, EWS को 40 प्रतिशत, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) को 30 प्रतिशत, SC व ST वर्ग के उम्मीदवारों को 30-30 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें : – 6800 सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।
RRB Group D Exam Date
पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें – इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें : – इसमें महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।