
बैंक जॉब। सेबी यानी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने आज सिक्योरिटीज मार्केट ऑपरेशंस (SMO), लॉ, रिसर्च और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों में यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन (SEBI Recruitment 2022) मंगाए है। सेबी ने यांग प्रोफेशनल्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार सेबी यंग प्रोफेशनल्स के 38 पदों पर नियुक्ति करेगा। जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार सेबी द्वारा यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम में उम्मीदवारों को शुरुआत में एक साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। हालांकि इसे एक-एक साल के लिए दो अधिकतम दो बार बढ़ाया भी जा सकता है। यह उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर सम्बंधित विभाग तय करेगा।
सेबी यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार सेबी के आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता : –
SEBI Recruitment 2022
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मैनेजमेंट (फाइनेंस) में डिग्री उत्तीर्ण या सीए/सीएमए में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले या सीएफए के तीनों लेवल उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विभाग में 1 साल कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। इसी प्रकार, यंग प्रोफेशनल (लॉ) के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ मे डिग्री और एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
SEBI Recruitment 2022
यंग प्रोफेशनल (रिसर्च) के लिए उम्मीदवारों के पास मैनेजमेंट या इकनॉमिक्स या स्टैटिस्टिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ पीजी और सम्बन्धित विभाग में एक साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। वहीं, यंग प्रोफेशनल (आइटी) के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक या एमसीए या एमएससी (आइटी) या एमटेक (कंप्यूटर साइंस/आइटी) उत्तीर्ण होना आवश्यक है, तथा एक साल कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।
Salary : – यंग प्रोफेशनल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये सैलरी प्रतिमाह तथा मुंबई से बाहर से उम्मीदवारों को उपलब्धता के आधार पर आवास सुविधा भी जाएगी।
1 thought on “बैंक में प्रोफेशनल पद के लिए करें आवेदन, 60 हजार मासिक वेतन के साथ घर भी रहने को मिलेगा”