
शिक्षा। NTPC और लेवल 1 (ग्रुप डी) परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के दूसरे स्तर की परीक्षाओं – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 2) और ग्रुप डी यानि आरआरसी लेवल 1 के पहले स्तर की परीक्षाओं – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) पर रोक लगा दी है। दोनों परीक्षाओं का आयोजन फ़रवरी 2022 में किये जाने की योजना थी। लेकिन देश भर में उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड (RRB Group D Exam Date Update) ने परीक्षा आयोजन पर रोक लगा दी है। इस बाबत रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को यह सुचना दी है।
RRB Group D Exam Date Update
दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप सी (एनटीपीसी) के लिए 35 हजार पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। इन पदों के लिए 1 करोड़ से भी ज़्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत स्तर पर सात चरणों में आयोजित सीबीटी 1 के परिणाम 14 जनवरी को घोषित किया गया था। लेकिन परिणाम में एक ही रॉल नंबर के कई उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए सफल घोषित कर दिया गया। उम्मीदवारों की मांग है कि विभिन्न पदों के लिए यूनीक रोल नंबर घोषित किए जाएं।
RRB Group D Exam Date Update
उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की दूसरी वजह है, परीक्षा से कुछ दिनों पूर्व चयन प्रक्रिया में किया गया बदलाव। रेलवे ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की आरआरबी ग्रुप डी यानि (आरआरसी लेवल 1) के लिए 1 लाख पदों पर वैकेंसी निकाली गयी थी। लेकिन इन पदों के लिए आवेदकों की संख्या 1 करोड़ से भी ज़्यादा हो जाने की वजह से चयन प्रक्रिया में बदलाव करना पड़ा। इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना (सीईएन-आरआरसी-01/2019) के अनुसार नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले स्तर पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों का कहना है की आरआरबी द्वारा अधिसूचना जारी होने के तीन वर्ष बाद चयन प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।
3 thoughts on “उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए NTPC और लेवल 1 परीक्षाओं पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने लगाई रोक”