
डिफेंस जॉब। 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए BSF कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने का कल अंतिम मौका है। आपको बता दें की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कॉबलर, टेलर, कुक, वाटर कैरियर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफ्ट्समैन, वेटर और माली ट्रेड में कॉन्स्टेबैल रैंक पर ट्रेड्समेन की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 है। वैसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया है, उनके पास कल अंतिम मौका है। आवेदन करने को इच्छुक योग्य उम्मीदवार BSF के ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply BSF Constable 2022) कर सकते हैं। बीएसएफ द्वारा विभिन्न ट्रेड में कुल 2788 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी 2022 को शुरू की गयी थी।
यह भी पढ़ें : – कांस्टेबल के 583 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, कैसे करें आवेदन ?
Apply BSF Constable 2022
शैक्षणिक योग्यता
बीएसएफ द्वारा जारी कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा म्मीदवारों के पास सम्बन्धित ट्रेड में एक वर्ष का आइटीआइ प्रमाण-पत्र या दो वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।
Apply BSF Constable 2022
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार 2788 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों में से सबसे अधिक 897 भरतिया कुक के पदों पर की जायेगी। वहीं, वैटर कैरियर की 510, वाशरमैन की 338, स्वीपर की 617 और बार्बर की 123 उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी। बीएसएफ द्वारा विभिन्न ट्रेड्स के लिए कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्तियां लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में घोषित की गयी हैं।