
सरकारी नौकरी। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा (Health Department, Haryana) की ओर से जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन (Medical Officer Recruitment in haryana) मंगाये गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ मेडिकल ऑफिसर के कुल 980 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2022 है।
Medical Officer Recruitment in haryana
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की वेबसाइट haryanahealth.nic.in पर जाए, वहाँ भर्ती से सम्बंधित लिंक मिल जाएगा। यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, तो आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। Apply बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें। आवेदन शुल्क 1000 रुपया है, जिसे आवेदन करते समय ही पेमेंट करना होगा।
नोटिफिकेशन में दिए गए जानकारी के मुताबिक़ मेडिकल ऑफिसर के पदों पर पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपया तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपया है। इसके अलावा हरियाणा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता
Medical Officer Recruitment in haryana
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 22 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
1 thought on “हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में निकली बम्पर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी”