
सरकारी नौकरी। 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रक्षा मंत्रालय (MOD) ने एमटीएस, स्टोरकीपर, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, कुक, लस्कर और बार्बर के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2022 है। बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रक्षा मंत्रालय (MOD) द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन (Bombay Engineer Group Recruitment 2022) के अनुसार कुल 65 पदों की रिक्तियां निकाली गयी है। आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन भरने के बाद आवेदन और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर भेजने होंगे।
Bombay Engineer Group Recruitment 2022
पदों की जानकारी
स्टोरकीपर जीडी -III – 03 पद
सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर {ट्रेड्स:- रेजिमेंटल सर्वेयर टेक्निकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इंजन आर्टिफिशर, वेल्डर, आर्टिसन (कंस्ट्रक्शन), आर्टिसन (मेटलर्जी), आर्टिसन (वुड वर्क), पेंटर एंड डेकोरेटर, पीसीआर और डीएसवी} – 22 पद
कुक – 09 पद
लस्कर – 06 पद
एमटीएस – 24 पद
बार्बर – 01 पद
Bombay Engineer Group Recruitment 2022
शैक्षणिक योग्यता
स्टोरकीपर जीडी- III – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से हायर सेकेंडरी (12 वीं कक्षा) पास करना अनिवार्य है।
सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने 10वीं पास और सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या एनसीवीटी किया हो।
कुक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो।
लस्कर -मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो।
एमटीएस – 10वीं पास
बार्बर- 10वीं पास
Bombay Engineer Group Recruitment 2022
इन पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। स्टोरकीपर, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, कुक के लिए 19900 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी। लस्कर, एमटीएस, बार्बर के लिए हर महीने 18000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
2 thoughts on “10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यहां निकली है नौकरी, हर महीने मिलेगी 19900 रुपये सैलरी और बहुत कुछ”