
नौकरी। देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौसेना सुनहरा मौका लेकर आया है। भारतीय नौसेना अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नौसैनिक शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मंगाए है। नौसेना के यार्ड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही ITI में कम से कम 60 प्रतिशत के साथ युवाओं को पास होना चाहिए। संस्थान द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 230 पदों (Indian Navy Recruitment 2021) पर भर्ती की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर तक है।
Indian Navy Recruitment 2021
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जायेगी। आवेदन करने वाले युवाओं का इन पदों पर चयन 10वीं और आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 21 साल है। आवेदन करने के लिए संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ, वहाँ से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर, उसमे दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2021 तक है।
नेवल शिप रिपेयर यार्ड भर्ती 2021
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 20
इलेक्ट्रिशियन – 18
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 5
फिटर – 13
मशीनिस्ट – 6
मोटर व्हीकल मैकेनिक – 5
मैकेनिक रेफ्रीजेशन एवं एसी – 5
टर्नर – 6
गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर – 8
Indian Navy Recruitment 2021
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 3
फाउंड्रीमैन – 1
शीट मेटल वर्कर – 11
इलेक्ट्रिकल वेल्डर – 5
केबल ज्वाइंटर – 2
सचिवालय सहायक – 2
इलेक्ट्रोप्लाटर – 6
प्लंबर – 6
फर्नीचर एवं कैबिनेट मेकर – 7
मैकेनिक मरीन डीजल – 1
मरीन इंजन फिटर – 5
बुक बाइंडर – 5
टेलर जनरल – 5
शिपराइट स्टील – 4
पाइप फिटर – 4
रिगर – 3
शिपराइट वुड – 14
मकैनिक कम्युनिकेशन इक्विपमेंट मेंटिनेंस – 3
ऑपरेटर मैटेरियल हैंडलिंग एट रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट – 3
टूल एंड डाई मेकर – 1
सीएनसी प्रोग्रामर- कम ऑपरेटर – 1
ड्राइवर कम मैकेनिक – 2
Indian Navy Recruitment 2021
पेंटर – 9
टीआईटी वेल्डर – 4
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक – 3
इनग्रेवर – 1
पेंटर मरीन – 2
मैकेनिक रेडियो एंड रडार स्पेसक्रॉफ्ट- 5
मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट एयरक्रॉफ्ट
इलेक्ट्रिशियन एयरक्रॉफ्ट – 5
3 thoughts on “10वीं पास युवाओं के लिए नौसेना में अप्रेंटिस पदों के लिए निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा दिए होगी भर्ती”