
रोजगार। 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर वैकेंसी (Jobs in CSIR) निकाली है। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.cbri.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट पद के लिए आठ और जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए तीन वैकेंसी निकाली गयी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2021 है।
यह भी पढ़ें : – 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आयकर विभाग में निकली बंपर नौकरियां, जल्दी करें आवेदन
Jobs in CSIR
इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट- 08 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर- 03 पद
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं या इसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर टाइपिंग करने की स्पीड हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
Jobs in CSIR
जूनियर स्टेनोग्राफर – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं या की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में शॉर्ट हैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और 50 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन तथा कंप्यूटर पर हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : – 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए इस बैंक में निकली बम्पर भर्ती, आवेदन करने की 18 जुलाई है अंतिम तारीख
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट/शॉर्ट हैंड टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इसमें पहले टायपिंग की परीक्षा ली जायेगी, इसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा भी दो चरण में लिए जाएंगे, पहली लिखित परीक्षा क्वालीफाईंग के लिए होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को दूसरे लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
2 thoughts on “12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में काम करने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन”