
सरकारी नौकरी। 12वीं पास उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, उनके लिए यह काम की खबर है। शिक्षा निदेशालय, गोवा सरकार द्वारा लोवर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। निदेशालय द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार LDC के कुल 70 पदों के लिए आवेदन (LDC vacancy 2021) मंगाए गए हैं। इनमें से 43 रिक्तियां अनारक्षित हैं और 11 एसटी, 8 ओबीसी और 8 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। आरक्षित पदों के लिए सिर्फ गोवा के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट goa.gov.in को ओपन करना होगा।
LDC vacancy 2021
इन पदों पर आवेदन करने को इच्छुक योग्य उम्मीदवार को विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट goa.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद वहां दिए गए निर्देशानुसार फॉर्म भर कर सब्मिट कर दें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी, जो 15 दिसंबर तक चलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
LDC vacancy 2021
गोवा शिक्षा निदेशालय में एलडीसी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 12वीं पास या डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखता हो, और अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरुरी है। इसके अलावा वेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जायेगी।
3 thoughts on “12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी, LDC पदों के लिए शिक्षा निदेशालय ने निकाली बम्पर भर्ती”