
रोजगार। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, रक्षा मंत्रालय ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए 458 पदों पर भर्तियां निकाली है। रक्षा मंत्रालय के सी/ओ 56 एपीओ के 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो में विभिन्न पदों के लिए कुल 458 रिक्तियां निकाली गयी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर आवेदन (Ministry of defence recruitment 2021) कर सकते हैं। आवेदन को सही से भरने के बाद ऑफलाइन जमा करना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई तक है। आवेदन को स्पीड पोस्ट या डाक के द्वारा इस कमांडेंट, 41 फील्ड एम्यूनिशन डिपो, पिन – 909741 पते पर भेजना है।
यह भी पढ़ें : – 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आयकर विभाग में निकली बंपर नौकरियां, जल्दी करें आवेदन
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या और योग्यता
Ministry of defence recruitment 2021
ट्रेड्समेन मेट (पहले मजदूर), 330 पद – 10वीं पास।
जेओए (पहले एलडीसी), 20 पद – 12वीं पास।
मैटेरियल असिस्टेंट (एमए), 19 पद – स्नातक या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा।
एमटीएस, 11 पद – 10 पास।
फायरमैन, 64 पद – 10वीं पास।
255 (आई) एबीओयू ट्रेड्समैन मेट (पहले मजदूर), 14 पद – 10वीं पास।
यह भी पढ़ें : – 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए इस बैंक में निकली बम्पर भर्ती, आवेदन करने की 18 जुलाई है अंतिम तारीख
किसी भी पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र ज़्यादा या काम होने की स्थिति में आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए आवेदन भरने के पहले सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। इसलिए आवेदन भरने के पहले सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार की तरफ से नियमानुसार छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें, फिर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ें।
1 thought on “10वीं और 12वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली बम्पर नौकरिया, जानिये कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि”