
नौकरी। वैसे युवा अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, परन्तु उनके पास शैक्षणिक योग्यता ज़्यादा नहीं है। वैसे युवा अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका हाथ आया है। दरअसल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटाइस के 1664 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं 10वीं पास होना है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार उत्तर मध्य रेलवे आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती (Railway recruitment 2021) के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जायेगी। अधिक जानकारी के लिए उत्तर मध्य रेलवे आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें।
Railway recruitment 2021
ट्रेड अप्रेंटाइस के 1664 पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जायेगी। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा व आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर होगी। इन मार्क्स के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा, फिर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिन पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है उनकी मेरिट में 50-50 फीसदी वेटेज 10वीं के मार्क्स व आईटीआई के मार्क्स को दिया जाएगा।जबकि जिन पदों के लिए 8वीं पास की योग्यता मांगी गई है उनमें 8वीं व आईटीआई के औसत अंक लिए जाएंगे।
Railway recruitment 2021
शैक्षणिक योग्यता – ट्रेड अप्रेंटाइस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही NCVT से मान्यता प्राप्त कॉलेज से पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), वायरमैन और कारपेंटर के लिए 8 वीं कक्षा और आईटीआई / ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु में नियमानुसार सभी वर्गों को छूट दी जायेगी। जनरल वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क 100 रुपया जमा करना होगा।
2 thoughts on “8वीं 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने निकाली बम्पर नौकरी, बिना परीक्षा दिए ही करें JOIN”