
नौकरी। सरकारी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक के पदों पर नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 10157 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन विज्ञापन (RSMSSB Computer Teacher Vacancy Online) निकाला है। 10 हजार से भी अधिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी की 8 फ़रवरी 2022 से शुरू हो जायेगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें : –
RSMSSB Computer Teacher Vacancy Online
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के सरकारी विद्यालयों में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार (RSMSSB) के ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको आवेदन करने के लिए एक लिंक एक्टिव किया गया है, जिसपर क्लिक करने से आपके सामने एक नया वेबसाइट (SSO) ओपन हो जाएगा। हालांकि उम्मीदवार सीधे एसएसओ पोर्टल पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद लॉग-इन करके अपना आवेदन सबमिट करना होगा।
RSMSSB Computer Teacher Vacancy Online
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक या वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसका भुगतान विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन किया जा सकता है। हालांकि, राजस्थान के ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350 रुपये और एससी/एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित की गयी है।
1 thought on “कंप्यूटर शिक्षक पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, 10157 पदों के लिए कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू”