
रोजगार। SSC का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने में उम्मीदवारों को किस कदर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह एक परीक्षार्थी ही जानता है। एक फॉर्म भरने के लिए घंटों उसे कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है। उम्मीदवारों की इसी परेशानी को देखते हुए SSC ने उम्मीदवारों को राहत भरी खबर दी है। दरअसल वैसे उम्मीदवार जो एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाह रहे थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पा रहे थे। उनके लिए SSC ने उमंग ऐप ( UMANG app ) लांच किया है। आपको बता दे की SSC की वेबसाइट में तकनिकी खामियों की वजह से उम्मीदवारों को आवेदन करने में काफी परेशानी हो रही थी।
SSC GD Recruitment 2021
उमंग ऐप ( UMANG app ) के जरिये आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store खोलें। वहाँ सर्च में जाकर UMANG app टाइप करें, जो एप्लिकेशन आता है उसे डाउनलोड करें। वहीं अगर आपके पास Apple का फ़ोन है, तो आईट्यून ऐप स्टोर पर जाकर UMANG app सर्च करें, फिर उसे इंसटाल कर लें। आपको बता दें की इस एप्प के जरिये SSC एग्जाम नोटिस, एग्जाम रिजल्ट, एग्जाम कैलेंडर, वैकेंसी और वन टाइम रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं पहले से ही दे रहा है। अब इसमें आवेदन करने की भी सुविधा जोड़ दी गई है।
SSC GD Recruitment 2021
SSC ने कांस्टेबल के कुल 25271 पदों पर वैकेंसी निकाली है, इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।
1 thought on “SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, आवेदन करने के लिए नया एप्प किया लांच”